महालया पर्व 21 सितंबर को है, जिसके अगले दिन 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. इस वर्ष शारदीय नवरात्र 10 दिनों का होगा. महालया पितृपक्ष का अंतिम दिन होता है, जब पितरों को विदा किया जाता है और माँ दुर्गा धरती पर आगमन करती हैं.