गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा एक साथ मनाए जा रहे हैं. शुभारंभ गोवर्धन पूजा की उमंग के साथ करते हैं. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में इस खास मौके पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. पूरे अक्षरधाम परिसर को फूलों से सजाया गया है. यहां भगवान स्वामी नारायण को छप्पन भोग लगाया जा रहा है.
Govardhan Puja, Chitragupta Puja are being celebrated together. Let's start with the enthusiasm of Govardhan Puja. A lot of enthusiasm is being seen in Delhi's Akshardham temple on this special occasion.