आज देशभर में गोवर्धन और अन्नकूट का महापर्व मनाया जा रहा है. GNT के खास शो 'महा उत्सव' में मथुरा, काशी से लेकर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर तक की तस्वीरें प्रस्तुत की गईं. इस अवसर पर अक्षरधाम मंदिर में भगवान कृष्ण को 1232 व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसमें केक, बर्गर और पिज्जा जैसे आधुनिक व्यंजन भी शामिल थे. रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से गोकुलवासियों की रक्षा के लिए अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाया था. इसी परंपरा के तहत आज मंदिरों और घरों में गोबर से पर्वत बनाकर और गौ माता की पूजा कर प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है. गौ पूजन का विशेष महत्व है क्योंकि गाय को लक्ष्मी का स्वरूप और 33 कोटि देवी-देवताओं का वास स्थान माना जाता है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और मथुरा में श्रद्धालु भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. विशेषज्ञों ने पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त की जानकारी भी दी. इसके साथ ही, कल मनाए जाने वाले भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक, भाई दूज की तैयारियों पर भी चर्चा की गई.