हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में हुई बर्फबारी से पहाड़ सफेद चादर में लिपट गए हैं, जिससे मनाली, गुलमर्ग और कौसानी जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पर्यटक इन बर्फीले नजारों का भरपूर आनंद ले रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबारियों में भी खुशी का माहौल है. वहीं, पहाड़ों पर इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है, जहाँ उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में ठंड ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. गुलमर्ग में बर्फबारी का आनंद लेते हुए एक पर्यटक ने कहा, 'आज के दिन में हमारा पैसा वसूल हो गया'.