'कुल्लू मनाली हो या पटनी टॉप या फिर उत्तराखंड, हर जगह इन दिनों सैलानियों की भरमार है क्योंकि बर्फ की बहार है'.उत्तराखंड के ओली, बद्रीनाथ और गंगोत्री के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली और चंबा की दिलकश तस्वीरें दिखाई गई हैं. मनाली में भारी बर्फबारी के कारण पर्यटन व्यवसाय चमक उठा है, वहीं चंबा की पांगी घाटी में 'बर्फ की नदी' बहने का दुर्लभ नजारा देखा गया. जम्मू-कश्मीर के गुरेज में भारतीय सेना द्वारा आयोजित 'स्नो क्रिकेट लीग' आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां शून्य से नीचे तापमान में भी खिलाड़ियों का जोश हाई है. इसके अलावा लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तहत आइस हॉकी के रोमांचक मुकाबलों का भी जिक्र किया गया है.