गुरुग्राम के पास स्थित हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूज़ियम को खुले 12 साल हो चुके हैं. म्यूज़ियम के फाउंडर तरुण ठकराल ने बताया, 'मेरा जो इंस्पिरेशन था वो था कि इंडिया में एक ट्रांसपोर्ट म्यूज़ियम बनाया जाए.' इस म्यूज़ियम में 1932 की शेवरले फिटन, 1930 का जोधपुर सैलून रेलवे कोच और 1947 का पाइपर कब एयरक्राफ्ट जैसे दुर्लभ वाहन मौजूद हैं. यहाँ बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' में इस्तेमाल हुई डीसी कार भी प्रदर्शित है. यह रिपोर्ट भारत के ट्रांसपोर्ट इतिहास की एक झलक पेश करती है.