गुरुग्राम स्थित Heritage Transport Museum को 12 साल पूरे हो गए हैं. इसके फाउंडर Tarun Thakral ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने विंटेज कारों के शौक को एक संग्रहालय में बदल दिया. यहां 1932 की शेवरले फैटन, जोधपुर सैलून रेलवे कोच और 1947 का पाइपर कब एयरक्राफ्ट मौजूद है। खास आकर्षण 'Dil To Pagal Hai' फिल्म में इस्तेमाल हुई शाहरुख खान की कार भी है, जिसे दिलीप छाबरिया (DC) ने डिजाइन किया था. वहीं, कश्मीर में भारी बर्फबारी से अनंतनाग और गुलमर्ग विंटर वंडरलैंड बन गए हैं. अनंतनाग में तापमान -5.3 डिग्री और द्रास में -20 डिग्री तक गिर गया है. सैलानी इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.