हमारी परंपराएं और हमारी संस्कृति की जड़ें बड़ी गहरी हैं और संस्कृति के यही रंग हमें हमारी शोभायात्राओं में नजर आते हैं. ये शोभायात्राएं कभी धार्मिक होती हैं तो कभी सामाजिक. इन दोनों यात्राओं का मकसद एक है-समाज की बेहतरी, लेकिन इस वक्त शोभा यात्रा ऐसी वजहों के लिए चर्चा में है जो तकलीफदेह है. आज शोभायात्रा की इस संस्कृति को समझने की कोशिश करेंगे और जानेंगे क्या है शोभायात्रा की हमारी वो परंपरा जिसे सहेजना और संवरना आज के दौर में बेहद जरुरी है.
In this special episode, experts attempt to explain the significance of Shobha Yatras (religious procession).