हम बात कर रहे हैं नए साल में सितारों की चाल पर। मंगल का साल 2025 ज्यादातर राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। कुछ के लिए घर में परेशानी रही तो कुछ के लिए कारोबार में। किसी को सेहत ने सताया तो किसी को पूरे साल सुकून नहीं आया। लेकिन अंकों के हिसाब से नया साल सूर्यदेव का है। जिन्हें नई ऊर्जा और नई दिशा का कारक माना जाता है। तो आज आपको बताएंगे कि 25 में चाहे जैसी भी समस्याएं रहीं हो, लेकिन सभी राशियों के लिए नया साल कैसी खुशियां लेकर आने वाला है। आज आपको ना सिर्फ राशियों के हिसाब से बल्कि जन्म की तारीख के आधार पर भी नए साल की भविष्यवाणी बताएंगे। इसके साथ ही शेयर मार्केट और सोने-चांदी में निवेश को लेकर ज्योतिषियों की राय जानेंगे