साल 2025 भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा, जिसमें 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की गईं. गुड न्यूज़ टुडे की इस विशेष रिपोर्ट में जानिए भारत की प्रमुख रक्षा उपलब्धियों के बारे में. इस वर्ष भारत ने ट्रेन-आधारित लॉन्चिंग सिस्टम से अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिससे देश की सामरिक तैनाती क्षमताओं में वृद्धि हुई. वायुसेना को 200 किलोमीटर रेंज वाली एस्ट्रा मार्क-2 मिसाइल, 26 राफेल मरीन विमानों का सौदा, तेजस मार्क 1A की डिलीवरी और अपाचे हेलीकॉप्टरों का आखिरी बैच प्राप्त हुआ. सेना को 'बाज़' ड्रोन की ताकत भी मिली, जो हवा में रॉकेट दागने की क्षमता रखता है.