हिंदुस्तान की आजादी के 76 साल हो चुके हैं और इन 76 साल में भारत ने हर क्षेत्र में कामयाबी का झंडा बुलंद किया है. ना सिर्फ आर्थिक प्रगति का पताका फहराया जा रहा है बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत नई ऊंचाईयों को छू रहा है. जल, थल और नभ की हिफाजत के लिए भारत देश में ही ऐसे ऐसे हथियार तैयार कर चुका है जिसकी ताकत के सामने दुश्मन बौना नजर आता है.
It has been 76 years of India's independence and in these 76 years, India has raised the flag of success in every field. Not only is the flag of economic progress being hoisted, but India is also touching new heights in the defense sector.