राजधानी दिल्ली में ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस (ग्लेक्स) 2025 का आगाज़ हो गया है, जहां दुनिया भर के स्पेस एक्सप्लोरर जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा, "स्पेस सिर्फ एक डेस्टिनेशन नहीं बल्कि इंसान के वैचारिक कौतुहल, साहस और सामूहिक सफलता का सबूत है." इस सम्मेलन में चंद्रयान-4 का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किया गया है. यह इसरो का अगला बड़ा प्रोजेक्ट होगा और जिसके ज़रिए चाँद से सैंपल पृथ्वी पर लाए जाएंगे.