भूकंप त्रासदी की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया में भारत ने पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन दोस्त लॉन्च कर दिया है. भारत ने भूकंप की तबाही झेल रहे तुर्की और सीरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत के मिशन मदद के तहत अब तक बचाव दल के साथ डॉक्टर, पैरामेडिक्स और जीवनरक्षक दवाइयों को लेकर C-17 ग्लोब मास्टर टर्की के अडाना एयरपोर्ट पर उतर चुका है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
India has launched 'Operation Dost' to help earthquake-stricken Turkey and Syria where a massive earthquakes of magnitude 7.8 shook both countries.