प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई शिखर वार्ता ने भारत-रूस के रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि दोनों देश 2030 तक 100 बिलियन डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लेंगे. इस साझेदारी को और मजबूती देते हुए रूसी संसद ने 'रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट' (RELOS) को मंजूरी दे दी है, जिससे भारतीय नौसेना को आर्कटिक क्षेत्र और रूसी बंदरगाहों तक रणनीतिक पहुंच मिलेगी.