जीएनटी स्पेशल की शुरुआत ISRO के मिशन गगनयान से जुड़ी एक गुड न्यूज़ से, इसरो आसमान में एक और छलांग लगाने की तैयारी लगभग पूरी तर चुका है. इस महीने के अंत में इसरो गगनयान के ‘क्रू एस्केप सिस्टम' का परीक्षण करने के लिए तैयार है. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें इसरो ने शेयर भी की हैं और इसके साथ बताया है कि तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. यानी वो दिन दूर नहीं जब भारत देश का पहला ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन 'गगनयान' लॉन्च किया जाएगा.
GNT Special starts with a good news related to ISRO's mission Gaganyaan, ISRO is almost complete preparations for another leap into the sky. ISRO is ready to test Gaganyaan's 'Crew Escape System' at the end of this month.