IPL 2023, KKR vs SRH: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगे. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में अगर दोनों टीमों के अब तक के सफर पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों ने लीग में अब तक 3-3 मैच खेले हैं. कोलकाता को तीन मैचों में से दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को एक में जीत और दो में हार मिली है.