नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरा भारत जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. जीएनटी स्पेशल में एंकर शगुफ्ता गुप्ता ने बताया कि '2026 हमारी दहलीज पर खड़ा हुआ है' और देश के तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स सैलानियों से गुलजार हैं. जयपुर में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव पर 'क्वीन नेकलेस' की रोशनी के बीच भारी भीड़ उमड़ी है. गोवा के बीचेस पर म्यूजिक और पार्टी का दौर शुरू हो चुका है, जबकि मनाली और कश्मीर में सैलानी 'व्हाइट न्यू ईयर' के लिए बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान के जैसलमेर और रणथंभौर में भी पर्यटकों का सैलाब देखा जा रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच देश के हर कोने में नए साल के ग्रैंड वेलकम की तैयारी पूरी है