Janmashtami in Mathura: भगवान कृष्ण(Lord Krishna) कौन है. द्वापर युग(Dwapar Yuga) के आखिरी चरण में आया एक विलक्षण मनुष्य... भगवान विष्णु के 8वें अवतार याकि स्वयं पर ब्रह्म परमेश्वर..... वेद व्यास जी(Ved Vyas ji) ने भागवत पुराण में लिखा है कि कृष्ण अवतार नहीं बल्कि स्वयं परमेश्वर हैं. आज के इस खास पेशकश में हम भगवान कृष्ण(Lord Krishna Janmashtami) की जन्म कथा और उनकी लीलाओं के जरिए उन्हें पूर्णता में समझने की कोशिश करते हैं.