Sambhal Kalki Avatar: यूपी के संभल में श्री कल्कि धाम के निर्माण का शुभारंभ हो चुका है. आज संभल में हुए समारोह में पीएम मोदी ने कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया. संभल शहर से श्रीहरि के दसवें अवतार भगवान कल्कि का नाता युगों पुराना है. पौराणिक ग्रंथों में संभल में इस अवतार के प्रादुर्भाव का उल्लेख तो मिलता ही है. इसके अलावा कई और ऐसी बातों का वर्णन भी मिलता है जो ये संकेत देती हैं कि भौगोलिक स्थिति के आधार पर वाकई आज का संभल क्षेत्र ही भगवान कल्कि के प्राकट्य का स्थान हो सकता है.
The construction of Shri Kalki Dham has started in Sambhal, UP. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Kalki Temple today. Lord Kalki, the tenth and final incarnation of Lord Vishnu, has an age-old connection with the city of Sambhal.