24 बरस पहले दुनिया ने जंग का ऐसा मोर्चा देखा था जहां दुश्मन छिपकर बैठा था और हिंदुस्तान की सेना सीना तानकर उनका मुकाबला कर रही थी. हमारे जवानों के सामने हजार चुनौतियां थीं लेकिन हर चुनौती को पार करके दुश्मन की हर चालाकी को नाकाम करके हमारी सेना ने वो फतह हासिल की जिस पर आज तक हमें गर्व है. कारगिल का मोर्चा आज हमारे हौसले और हिम्मत की जीती जागती मिसाल है.
Every year Kargil Vijay Diwas is observed on 26 July to pay tribute to the bravery and courage of the Indian soldiers who sacrificed their lives during the Kargil War in 1999.