सावन के पवित्र महीने में सूर्य के राशि परिवर्तन से एक शुभ संयोग बन रहा है, जिसे कर्क संक्रांति के रूप में मनाया जा रहा है. सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे महादेव और सूर्यदेव दोनों की कृपा प्राप्त होने का दिन है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य का यह राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कई राशियों को लाभ देगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. मेष, सिंह और धनु राशि वालों को स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं पर ध्यान देना होगा, वहीं वृषभ, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए यह परिवर्तन अनुकूल रहेगा.
इसी के साथ, सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति और आस्था के कई अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. हरिद्वार में कांवड़ियों का स्वागत किया गया, जबकि गुरुग्राम से आए भक्तों ने 1000 किलो सोने की आभा वाली महादेव की मूर्ति के साथ यात्रा की. देवघर में ट्रांसजेंडर समुदाय ने कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर लगाया. मोदीनगर की आशा अपने चलने-फिरने में लाचार पति सचिन को कंधे पर बैठाकर 170 किलोमीटर की यात्रा कर रही हैं. सचिन ने अपनी पत्नी के इस समर्पण पर कहा, "धन्यवाद मेरे ऐसे हैं जो मुझे ऐसी पत्नी मिली." कन्नौज के दो बेटों ने कैंसर से पीड़ित माँ की बेहतरी के लिए 141 लीटर गंगाजल भरकर 120 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प लिया. ये सभी तस्वीरें भक्ति, समर्पण और संकल्प की मिसाल पेश करती हैं.