नोएडा के एक डॉक्टर के आरोपों के बाद कानपुर के एक बाबा अचानक से सुर्खियों में छा गये. जो बाबा करौली शंकर के नाम से जाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में इनका आलीशान आश्रम है. ये बाबा बड़ी-बड़ी बीमारियों को ओम शिव कहकर दूर करने का दावा करते हैं. इस बाबा का नाम है संतोष सिंह भदौरिया जो पहले आयुर्वेद से इलाज करते थे. उसमें ज्यादा कुछ नहीं कर पाये तो किसान नेता बन गये. उसमें भी कामयाबी नहीं मिली तो जमीन के एक छोटे से हिस्से पर शनि मंदिर के साथ आश्रम बनवा लिया. वहां टोने-टोटके, तंत्र-मंत्र और आयुर्वेद से इलाज करने लगे. ये काम चल पड़ा. तो फिर कुछ ही समय में आलीशान आश्रम तैयार हो गया. इस आश्रम के बारे में जानने के लिए देखिये ये खास रिपोर्ट.
After the allegations of a Noida doctor, a baba of Kanpur suddenly came into limelight. Who is known by the name of Baba Karauli Shankar. He has a luxurious ashram in Kanpur, Uttar Pradesh.