दो दिन बाद करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. देशभर में शहर-शहर इस पर्व की तैयारियां चल रही हैं. करवा चौथ की रौनक से बाजार गुलजार हैं. महिलाएं इस दिन को खास बनाने के लिए जमकर शॉपिंग करती दिख रही हैं. ट्रेंडिंग ज्वैलरी और कपड़ों के मार्केट में खूब रौनक है. कोई अपने लिए पसंदीदा गहने और कपड़े खरीद रहा है तो कोई अपने जीवनसाथी के लिए खास गिफ्ट लेने पहुंचा है. करवा चौथ पर आप अपने जीवनसाथी को राशी के आधार पर आप कौन सा खास तोहफा दे सकते हैं, जानिए.
The preparations of Karwa Chauth have begun all across the country. In this episode, an astrologer suggests what to gift to your partner according to their zodiac signs.