करवा चौथ का पावन पर्व इस बार कई मायनों में खास है. इस साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10:54 पर शुरू होगी और 10 अक्टूबर को रात 7:37 पर समाप्त होगी. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार करवा चौथ पर सिद्ध योग और शिववास योग जैसे अत्यंत शुभ योगों का निर्वाह हो रहा है. "इस बार का करवा चौथ कुछ खास है क्योंकि इस बार करवा चौथ के मौके पर चंद्रमा ना केवल सुहागनों की मनोकामना पूरी करेगा, बल्कि चंद्रमा उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान भी देगा।."