गुड न्यूज़ टुडे पर देशभर में करवाचौथ के त्योहार की धूम रही, जिसमें दिल्ली, नोएडा और जयपुर से विशेष कवरेज प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम में पौराणिक मान्यताओं से लेकर आधुनिक रिवाजों तक पर विस्तृत चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने व्रत के महत्व को समझाते हुए बताया कि छलनी से पति को देखना रिश्ते में पारदर्शिता का प्रतीक है.