इस बुलेटिन में काशी तमिल संगमम 4.0 (Kashi Tamil Sangamam 4.0) के भव्य आगाज, ओडिशा के पुरी में चल रहे 15वें इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल (International Sand Art Festival) और प्रयागराज में माघ मेला 2026 (Magh Mela 2026) की तैयारियों को प्रमुखता से दिखाया गया है. काशी में 'तमिल करकलम' थीम पर आयोजित संगमम का उद्घाटन CM Yogi Adityanath और केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने किया. वहीं, पुरी में CM Mohan Charan Majhi ने सैंड आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन किया.