मथुरा(Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि(Shri Krishna Janmabhoomi) और वृंदावन(Vrindavan) में बांकेबिहारी जी के मंदिर(Banke Bihari Ji temple) सहित पूरे ब्रजमंडल में अभूतपूर्व हर्षोल्लास का माहौल है. इसका कारण यह भी है कि इस बार कन्हैयालाल जी का 5 हजार 2 सौ 51 वां जन्मदिन मनाया जाएगा. मथुरा-वृंदावन सहित पूरे देश में जन्माष्टमी(Mathura-Vrindavan) ती भव्य तैयारियां चल रही हैं. हम आपको दिखा रहे हैं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव(Janmashtami 2024) की तैयारियों और उत्साह के रंग कैसे हैं और इस जन्माष्टमी पर कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं. विस्तार से जानिए