शारदीय नवरात्र का नौवां दिन, महानवमी, देशभर में शक्ति साधना और उत्सव के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन माँ दुर्गा के नौवें स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की आराधना को समर्पित है. इस अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा निभाई जा रही है, जिसमें छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजा जाता है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, चुनर ओढ़ाई, फूलमाला पहनाई और उपहार भेंट कर भोजन कराया. गुजरात सहित अन्य राज्यों में गरबा का आयोजन हो रहा है, जो नवमी के साथ संपन्न होगा. दशानन के दहन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं, जगह-जगह रावण के विशाल पुतले तैयार हैं.