श्रीगंगानगर की मनिका विश्वकर्मा ने 18 अगस्त 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता है. उनका यह सफर एक छोटे शहर से शुरू होकर सौंदर्य की दुनिया की सबसे बड़ी मल्लिका बनने तक का है. मनिका ने बचपन से ही मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा था, जिसमें पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और उनकी माँ शकुंतला देवी उनकी प्रेरणा बनीं. मनिका ने अपनी माँ और पिता कमलकांत सुथार के सहयोग से अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने बचपन में स्टेज फोबिया का सामना किया, लेकिन एक स्कूल टीचर के शब्दों ने उनकी जिंदगी बदल दी. टीचर ने कहा था, "जब तुम स्टेज पर होती हो ना तो तुम सबसे ज्यादा पावरफुल होती हो क्योंकि जब तुम्हारे पास माइक होता है तो सामने वालों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता. दे हॅव टु लिसेन टु यू एंड यू हॅव दी पावर कि जो आप कहना चाहते हो आप वो कह सकते हो एंड इट विल लीव एन इम्पैक्ट सो थिस इस युअर चांस. बताओ आप दुनिया को क्या कहना चाहते हो?" मनिका न्यूरोडाइवर्जेंस पर जागरूकता बढ़ाने के लिए न्यूरोनोवा नामक पहल की संस्थापक भी हैं. अब वह 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.