गुड न्यूज़ टुडे पर मैथ मेंटलिस्ट राहुल सिंह ने गणित के डर को दूर करने के मंत्र दिए. एंकर महेश गुप्ता और गुंजन के साथ बातचीत में राहुल ने दावा किया, 'मैं वो इंसान हूं जो आज आपको ये बिलीव कराएगा कि मैथ को सिंगिंग, डांसिंग और थिएटर की तरह परफॉर्म किया जा सकता है'. उन्होंने शकुंतला देवी की तरह एक मैजिक स्क्वायर बनाकर दिखाया, जिसके हर एंगल का जोड़ दर्शकों द्वारा दिया गया नंबर 48 था. इसके अलावा, उन्होंने एंकर्स के चेहरे, खासकर नाक के अलाइनमेंट को देखकर उनके मन में सोचे गए नंबरों को बताकर सभी को हैरान कर दिया. राहुल ने बताया कि मेडिटेशन और 'ओम' के जाप से निकलने वाली 432 हर्ट्ज की वाइब्रेशन इंसान की क्षमता को बढ़ा सकती है. उन्होंने 369 मेनिफेस्टेशन मेथड का भी ज़िक्र किया, जो आजकल काफी लोकप्रिय है.