आज का दिन हिंदू धर्म में काफ़ी अहम है. दरअसल, आज मौनी अमावस्या है. यानी मौन रहकर दान, ध्यान और स्नान का पर्व. इस दिन पूजा-उपासना करने से मन को शांति और स्थिरता मिलती है. ज्ञान और विवेक का संचार होता है. मान्यता ये भी है कि इस दिन गंगा स्नान से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदियों किनारे जुटे हैं.
Today is Mauni Amavasya. Performing puja on this day gives peace and stability to the mind. It is also believed that on this day, ancestors attain salvation by bathing in the Ganga. In such a situation, today a large number of devotees have gathered on the river banks. Watch the Video to Know More.