गुड न्यूज़ टुडे की एंकर गीतिका पंत ने प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के सबसे महत्वपूर्ण स्नान 'मौनी अमावस्या' के महत्व पर प्रकाश डाला है। इस बार मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग, हर्षण योग और शिव वास योग का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है, जो श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक कल्याण के लिए अत्यंत फलदायी माना जा रहा है। गीतिका पंत ने बताया कि 'मकर संक्रांति के दो दिन के स्नान में संगम पर श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब 2 करोड़ तक चला गया' और अब मौनी अमावस्या पर यह संख्या 3 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। बुलेटिन में पितृदोष से मुक्ति के उपाय, दान का महत्व और ग्रहों की शांति के लिए विशेष प्रयोगों की जानकारी दी गई है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए संगम घाटों की लंबाई बढ़ाकर 3.69 किमी कर दी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।