Mauni Amavasya 2024: इस बार मौनी अवावस्या तमाम शुभ संयोग के साथ आ रही है. एक साथ कई योग इस बार की मौनी अमावस्या को खास बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि 79 साल बाद नदियों में लगाई गई एक एक डुबकी जीवन में कल्याण की गारंटी साबित होने जा रही है. पंचांग के अनुसार 79 साल बाद मौनी अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, विनायक योग, अमृत योग, हंस योग और मालव्य योग एक साथ शुभ संयोग बना रहे हैं और शुक्रवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट से लेकर 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट का वक्त बेहद शुभ होने जा रहा है.
Mauni Amavasya holds special significance among Hindus. This year Mauni Amavasya will be observed on 9th February. In this episode, experts explain why this year's Mauni Amavasya is special.