मिजोरम अब तक देश के नक्शे पर थोड़ी दूर की कहानी लगता था. अब रेल की सीटी के साथ अपनी नई पहचान लिखने जा रहा है. सायरंग तक पहुंचती ट्रेन मिजोरम के लिए एक नया अध्याय लेकर आई है. जो तरक्की, जुड़ाव और उम्मीदों से भरा हुआ. यह पहल एक रेल प्रोजेक्ट की कहानी नहीं है. बल्कि मिजोरम के लोगों के जीवन में आने वाले बदलाव की आहट है. वह बदलाव जो उनके सपनों को अब नई रफ्तार देगा...असम... अरुणाचल और त्रिपुरा के बाद भारतीय रेल अब मिजोरम तक पहुंच गई है. बइरबी से सायरंग के करीब 51 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है... पंख लगने की उम्मीद है. इस रेल रुट से देखिए हमारी खास रिपोर्ट