देश के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून बारिश ने दस्तक दी है, जिससे पुणे और मुंबई जैसे शहरों में गर्मी से राहत मिली है, हालांकि कुछ स्थानों पर जलजमाव और आंधी से परेशानी भी हुई. दिल्ली उमस भरी गर्मी से जूझ रही है, जबकि मौसम विभाग ने दक्षिण भारत समेत कई क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. "केरल में मानसून 22 से 24 मई को आ सकता है." इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान है.