पहाड़ चांदी की तरह चमक रहे हैं.. कश्मीर से लेकर हिमाचल और हिमाचल से लेकर उत्तरखंड की ऊंची पहाड़ियों पर पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढके हैं. उत्तराखंड में चमोली की नीति घाटी में माइनस 20 डिग्री तापमान होने से नदी और झरने जम गए हैं. इतनी ठंड है कि पानी भी बहना भूल गया है। लेकिन इस नजारे का इतना आकर्षण है कि सैलानी खुद को यहां आने से रोक नहीं पा रहे. एक बड़ी वजह छोटा अमरनाथ कहे जाने वाली गुफा में प्राकृतिक तौर पर बना शिवलिंग भी है. जिसके दर्शन के लिए लोग लगातार जा रहे हैं.