आज शिक्षक दिवस है, और देशभर में बेहद श्रद्धा तथा उत्साह के साथ गणपति उत्सव भी मनाया जा रहा है. कल यानी 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से बाप्पा की बिदाई होनी है. सनातन धर्म में गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है, और गणपति को बुद्धि का देवता माना जाता है. गणपति से जुड़े प्रसंगों और उनके शरीर के हर अंग में जीवन बदलने का एक सबक छिपा है. गणपति विसर्जन की परंपरा का संबंध महाभारत काल से है, जब महर्षि वेदव्यास ने गणेश जी से महाभारत ग्रंथ लिखवाया था.