सूडान संकट में घिरे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी का मिशन जारी है. ऑपरेशन कावेरी के तहत हमारी सरकार हिंसा से जूझ रहे सूडान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. ऑपरेशन कावेरी महज एक रेस्क्यू मिशन नहीं है, ये अपनों को सकुशल घर लाने का संकल्प है. उम्मीद की जा रही है कि ऑपरेशन कावेरी के तहत जल्द ही सभी भारतीय सेफ ज़ोन में पहुंच जाएंगे.
India’s 'Operation Kaveri' that was launched to evacuate Indians stuck in war-torn Sudan is going on in full swing. The first batch of Indians from Sudan landed in Delhi and the second batch in Mumbai.