पाकिस्तान के इतिहास में हमेशा एक प्रधानमंत्री या तो दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री को देश से बाहर फिकवा देता है या फिर उसकी हत्या हो जाती है. पाकिस्तान का ये सियासी कीचड़ अब राजनीतिक गलियारों के बाहर कोर्ट के कठघरे तक पहुंच गया है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार अब चीफ जस्टिस पर भी सरकार लगाम लगाने जा रही है जिसका मतलब अब कोर्ट रूम भी सरकार के नुमाइंदे ही चलाएंगे.