दुनिया भर से कई दिलचस्प खबरें सामने आई हैं. फिलीपींस में तूफान विफा के कारण आई बाढ़ के बावजूद एक जोड़े ने चर्च में शादी की. चर्च के अंदर घुटनों तक पानी भरा था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन और उनके मेहमानों ने रस्में पूरी कीं. अमेरिका के शिकागो में लोग समुद्र किनारे चीखकर और चिल्लाकर तनाव दूर करते हैं. वहीं, हर शुक्रवार को योगासन और कसरत के सत्र आयोजित होते हैं, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.