प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ धाम में तीन दिवसीय दौरे के दौरान 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य शौर्य यात्रा में पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी के साथ हिस्सा लिया, जहां उन्होंने डमरू बजाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यह पर्व सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें गणतंत्र दिवस परेड 2026 में पहली बार लद्दाख के बैक्ट्रियन ऊंटों के शामिल होने की जानकारी दी गई। साथ ही, फीफा विश्व कप ट्रॉफी के 12 साल बाद भारत आगमन और दिल्ली में इसके अनावरण की खबर भी शामिल है, जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव और अमिताभ बच्चन के एक प्रशंसक की अनूठी कहानी भी दिखाई गई।