प्रयागराज के माघ मेले से गुड न्यूज टुडे की वरिष्ठ पत्रकार श्वेता झा की यह विशेष ग्राउंड रिपोर्ट आध्यात्म और सनातन संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है. इस रिपोर्ट में इस्कॉन शिविर की संध्या आरती, भजन क्लबिंग और किन्नर अखाड़े में आयोजित भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का सजीव चित्रण किया गया है. श्वेता झा ने 'वाटर वुमन' शिप्रा ठाकुर से नदियों के संरक्षण और उनकी 13,000 किलोमीटर की पदयात्रा पर चर्चा की. रिपोर्ट में बसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान और साधु-संतों की कठिन 'पंचधुनि' तपस्या का विवरण दिया गया है. इसके अतिरिक्त, श्री रामानुज स्वामी की 1800वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभा यात्रा और युवा पीढ़ी के बीच बढ़ते आध्यात्मिक पर्यटन (Spiritual Tourism) के रुझान को भी प्रमुखता से दिखाया गया है. श्रद्धालु अब हिल स्टेशनों के बजाय बनारस और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह कवरेज संगम तट पर मिलने वाली आत्मिक शांति और भारतीय परंपराओं के जीवंत रूपों को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करती है.