भारत में राम सिर्फ़ भगवान नहीं हैं. बल्कि राम, भारत की आत्मा में शामिल हैं. राम भारत के चरित्र में शामिल हैं. राम भारत के जीवन और जीवन पद्धति में शामिल हैं. उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों में, मानव जीवन के लिए कई संदेश छुपे हैं. युगों-युगों से, रामकहानी भारत और भारतवासियों के दिलों में बसी है. और आज अब भारत के लोगों को वही राम कहानी, राम लला के मंदिर में देखने को मिलेगी. राम मंदिर में राम कथा कुंज का निर्माण किया जा रहा है. जहां मूर्तियों के ज़रिए श्री राम के जीवन से जुड़े तमाम प्रसंग सजीव हो उठेंगे. आज जीएनटी स्पेशल में हम आपको इन तस्वीरों की एक्सक्लूसिव झलक दिखाने जा रहे हैं. तो आईए आपको सीधे लिए चलते हैं धर्म नगरी अयोध्या जहां सज चुका है राम कथा कुंज.
Ram is not just God in India. Rather Ram is included in the soul of India. Ram is included in the character of India. Ram is involved in the life and way of life of India. In the stories related to his life, many messages for human life are hidden. Since ages, Ram Kahani has been engraved in the hearts of India and Indians. And today the people of India will get to see the same Ram story in the temple of Ram Lalla. Ram Katha Kunj is being constructed in Ram temple. Where all the incidents related to the life of Shri Ram will come alive through the idols. Today in GNT Special we are going to show you an exclusive glimpse of these pictures. So let's take you straight to the city of Ayodhya, where Ram Katha Kunj has been decorated