500 सालों के बाद अयोध्या में ऐसा अद्भुत मौका आया है जब भगवान राम वाली दिवाली का आयोजन हो रहा है अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है. और पूरे अयोध्या में त्रेता युग जेैसा भव्य और दिव्य माहौल है. अयोध्या में नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है. जाहिर है इस बार तैयारियां भी उसी भव्यता के साथ की गईं है .