साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जोड़ी फरवरी 2026 में झीलों के शहर उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकती है. हाल ही में एक टॉक शो के दौरान रश्मिका मंदाना ने कहा, 'मैं विजय से शादी करूंगी'. इस बयान के बाद से ही दोनों के फैंस का उत्साह चरम पर है. इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए, कैसे 2018 में 'गीता गोविंदम' के सेट पर शुरू हुई यह प्रेम कहानी सगाई की खबरों से होते हुए अब शादी के मुकाम तक पहुंच रही है, साथ ही जानिए दोनों के करियर और स्टारडम की पूरी कहानी.