देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण दहन के लिए शहरों और कस्बों में विशाल पुतले जलाए गए. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रावण दहन में हिस्सा लिया, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में गांधी मैदान में मौजूद थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में विजय शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर लोगों ने अपने भीतर की बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया. विजयादशमी के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग परंपराएं भी देखने को मिलीं.