सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं और बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इस यात्रा में भक्ति के कई अद्भुत और दिलचस्प रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ भक्त श्रवण कुमार की तरह अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर यात्रा कर रहे हैं, तो कुछ बहुएं अपनी सास को लेकर इस कठिन यात्रा पर निकली हैं.