सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा का आरंभ हो गया है. 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के लिए दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक व्यापक तैयारियां की गई हैं. कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिव भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. पूरी यात्रा पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.