पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. लेकिन आज इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सीमा और सचिन ने ये कहा है कि वो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेकर शादी करना चाहते हैं. भारत में लाखों की तादाद में बाबा बागेश्वर के भक्त हैं पर किसी ने यहां सोचा था कि पाकिस्तान से आई सीमा भी बाबा बागेश्वर की भक्त होंगी. बागेश्वर धाम में हर साल कई जोड़ों की शादी करवाई जाती है पर अब देखना ये है कि पाकिस्तानी दुल्हन और हिंदुस्तानी दूल्हे वाली इस जोड़ी को बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद मिलता है या नहीं.
Today a new twist has come in Seema Haider's story. Seema and Sachin have said that they want to get married after taking blessings from Peethadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham. Watch the Video to know more.