पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है लेकिन आज इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सीमा और सचिन ने ये कहा है कि वो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेकर शादी करना चाहते हैं. भारत में लाखों की तादाद में बाबा बागेश्वर के भक्त हैं पर किसी ने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान से आई सीमा भी बाबा बागेश्वर की भक्त होंगी.
The love story of Seema Haider from Pakistan and Sachin of Noida has been in constant discussion for the past several days. Seema and Sachin are planning to tie knot at Bageshwar Dham.